Parliament Monsoon Session 2025: 21 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र में विपक्ष जस्टिस शेखर यादव (Justice Shekhar Yadav) के मुद्दे को उठायेगा। कांग्रेस महासचिव और सांसद (Congress MP) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि सरकार अकेले महाभियोग (Impeachment) नहीं चला सकती। इसके लिए सांसदों की जरूरत होती है। जयराम रमेश ने कहा कि हमने सात महीने पहले...राज्यसभा के 55 सांसदों ने चेयरमैन को एक नोटिस दिया था। जो इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव से संबंधित था। जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि जस्टिस यादव (Justice Shekhar Yadav) ने संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ बयान दिया। सांप्रदायिक बयान दिए..आपत्तिजनक बयान दिए। उन्होंने संविधान का उल्लंघन किया। सात महीने पहले इसे लेकर नोटिस दिया था।अब तक राज्यसभा चेयरमैन (Rajya Sabha Chairman) की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। हम इस मुद्दे पर चेयरमैन से सवाल करेंगे।जयराम (Jairam Ramesh) ने कहा कि संसद में सरकार जो जस्टिस यशवंत वर्मा (Justice Yashwant Verma) के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव (Impeachment Motion) ला रही है उस पर कांग्रेस के सांसद भी साइन करेंगे,उन्होंने पूछा कि आखिर हमारी जो जस्टिस यादव को लेकर मांग है उसका क्या होगा। आपको बता दें कि जस्टिस यशवंत वर्मा (Justice Yashwant Verma)के दिल्ली स्थित आवास पर आग लग गई थी, इस दौरान अधजले नोटों से भरी बोरियां भी बरामद हुई थीं। उस दौरान जस्टिस वर्मा (Justice Yashwant Verma) दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में तैनात थे। हालांकि बाद में उनको इलाहाबाद हाई कोर्ट ( Allahabad High Court) वापस भेज दिया गया, लेकिन उन्हें न्यायिक कार्यो से दूर ही रखा गया। <br /> <br />#ParliamentMonsoonSession2025 #parliamentmonsoonsession #monsoonsession #impeachmentmotionagainstjusticeshekharyadav #shekharyadavimpeachment #justiceyashwantvermaimpeachment #kapilsibalonjusticeyashwantvarmaimpeachment<br /><br />~HT.410~CO.360~ED.110~GR.124~